उत्तरकाशी में डंपर गिरा खाई में एक की मौत

 उत्तरकाशी में डंपर गिरा खाई में एक की मौत

उत्तरकाशी। उत्तराखंड में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे है। बीती देर रात चिन्यालीसौड़ के बल्डोगी-जोगत मोटर मार्ग पर एक डंपर वाहन संख्या UK 07 OB 0673 अनियंत्रित होकर करीब तीस मीटर गहरी खाई में गिर गया। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हो गए। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिन्यालीसौड़ में भर्ती ​​कराया गया है। डंपर हादसे में मृतक सतीश पुत्र श्याम सिंह (उम्र 38 वर्ष) निवासी नेपाल। जबकि घायलों में करण सिंह पुत्र जीत सिंह पंवार (उम्र 30 वर्ष), निवासी- धरासू, बड़ेथी, जिला-उत्तरकाशी, रोशन लाल पुत्र सत्य लाल, निवासी- बड़ेथी, जिला- उत्तरकाशी।

Khabri Bhula

Related post