Uttarakhand: प्रेमिका की गला रेतकर बेरहमी से हत्या, जांच में जुटी पुलिस
उत्तराखण्ड : गंगोत्री धाम में भागीरथी नदी में स्नान करते समय मध्य प्रदेश का श्रद्धालु बहा

उत्तरकाशी। आज शनिवार को गंगोत्री धाम में भागीरथी नदी में स्नान करते समय एक श्रद्धालु बह गया। एसडीआरएफ और पुलिस की टीम श्रद्धालु की तलाश में जुटी हुई है।
श्रद्धालु का नाम बालकिशन बघेल बताया जा रहा है, जो मध्यप्रदेश के ग्वालियर का रहने वाला है। आपदा कंट्रोल रूम के अनुसार गंगोत्री धाम में भागीरथी में स्नान करते हुए समय बालकिशन बघेल अचानक पानी के बहाव में बह गया। उसके भाई राम हेत पाल और बहन लौंगश्री और गांव के अन्य लोग भी वहीं थे। परिजनों ने बताया कि बालकिशन थोड़ा मानसिक रूप से अस्वस्थ था और स्नान के बाद कपड़ों सहित भागीरथी के बहाव में आगे चला गया, जिसके चलते वह तेज बहाव में बह गया। इससे पहले भी एक श्रद्धालु गंगोत्री में स्नान करते हुए बह गया था, जिसकी उपचार के दौरान जिला अस्पताल में मौत हो गई थी।