चंपावत उपचुनाव : दोपहर एक बजे तक 45.90 प्रतिशत मतदान, बूथों पर मतदाताओं की लंबी कतार
चंपावत। आज मंगलवार को यहां उपचुनाव के लिए वोटिंग जारी है। आज दोपहर एक बजे तक 45.90 प्रतिशत मतदान हो चुका है। उपचुनाव में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी समेत चार प्रत्याशी मैदान में हैं।
हालांकि विधानसभा चुनाव में धामी को खटीमा से हार का मुंह देखना पड़ा था। तब क्षेत्र के विधायक कैलाश गहतोड़ी ने यह सीट उनके लिए खाली कर दी थी। पांचवीं विधानसभा के लिए 15 फरवरी को हुए मतदान के 106 दिन बाद 31 मई को चंपावत में दूसरी बार मतदान हो रहा है।
चंपावत विधानसभा उपचुनाव में दोपहर एक बजे तक 45.90 प्रतिशत मतदान हुआ। बूथों पर मतदाताओं की लंबी कतार लगी है। चुनाव कार्यालय के अनुसार चंपावत विधानसभा उपचुनाव में सुबह 11 बजे तक 33.96 फीसदी मतदान हुआ है। सुबह सात बजे से मतदान शुरू हुआ था। मतदान के शुरुआती दो घंटे में 18 प्रतिशत वोट पड़े। बूथों पर मतदान के लिए लोगों के पहुंचने का सिलसिला जारी है।