हल्द्वानी में डिवाइडर से टकराई कार, दमकल कर्मी की मौत, दो गंभीर

 हल्द्वानी में डिवाइडर से टकराई कार, दमकल कर्मी की मौत, दो गंभीर

हल्द्वानी। बीती देर रात यहां सड़क हादसे में एक अग्निशमन कर्मी नितिन सिंह राणा की सड़क हादसे में मौत हो गई। जबकि उसके दो रिश्तेदार गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों की हालत काफी नाजुक बताई जा रही है।
बताया जा रहा है कि हल्द्वानी फायर सर्विस में तैनात नितिन सिंह राणा शुक्रवार देर रात कार से अपने दो रिश्तेदारों को घर छोड़ने जा रहे थे। इसी दौरान उनकी कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई। घटना में नितिन की मौत हो गई। कार सवार दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों का इलाज हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में चल रहा है। जवान की मौत के बाद पुलिस महकमे में शोक की लहर है। नितिन मूल रूप से नानकमत्ता के रहने वाले थे और हल्द्वानी फायर सर्विस में तैनात थे।

Khabri Bhula

Related post