हेल्थ वेलनेस सेंटरों में हर माह चलेगी योग की क्लास : धन सिंह
देहरादून। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि प्रदेश में केंद्र सरकार की ओर से संचालित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों में प्रत्येक महीने योग की क्लास लगेगी। जिसमें 10 दिन तक लोगों को योग का प्रशिक्षण दिया जाएगा। हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों पर तैनात योग प्रशिक्षकों को 250 रुपये प्रति घंटे के हिसाब से भुगतान किया जाएगा।
स्वास्थ्य मंत्री ने बंजारावाला में आयुष्मान भारत हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर की चौथी वर्षगांठ पर आयोजित योग एवं आरोग्य कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि आम जनमानस को उनके घर के समीप स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध हो सके, इसके लिए सरकार राज्य भर में केंद्र सरकार के सहयोग से आयुष्मान भारत हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का संचालन कर रही है। इन सेंटरों में प्रत्येक माह 10 दिन योग क्लास का संचालन किया जाएगा। इसके लिए सभी सेंटरों में प्रशिक्षित योग शिक्षकों की तैनाती की गई है।
डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि राज्य में 1464 हेल्थ वेलनेस सेंटर संचालित हो रहे हैं। जिसमें 1031 उपकेंद्र, 38 शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व 395 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर हैं। इन सेंटरों योग, शारीरिक व्यायाम, पोषण एवं स्वच्छ खानपान के बारे में जागरूकता एवं परामर्श प्रदान जाएगा।
उन्होंने कहा कि उप केंद्रों को हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के रूप में उच्चीकृत करने के बाद यहां पर प्रशिक्षित मिड लेवल हेल्थ प्रोवाइडर (एमएलएचपी) की तैनाती की गई। जिसके द्वारा गर्भाशय, स्तन व मुंह के कैंसर की स्क्रीनिंग, उच्च रक्तचाप, मधुमेह की जांच समेत अन्य रोगों से बचाव के बारे में परामर्श भी दिया जाता है। इस मौके पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. मनोज उप्रेती, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सीएस रावत, प्रभारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रायपुर डॉ. केएस रावत, स्टेट नोडल एनसीडी डॉ. फरीदुल्लजफर, महेंद्र मौर्य, सीएचओ ममता रावत आदि मौजूद थे।