उत्तराखंड : तीसरी शादी रचाते दूल्हे को दूसरी बीवी ने चप्पलों से धुना
उधम सिंह नगर। जिले के गदरपुर में तीसरी शादी करने आए दूल्हे की दूसरी पत्नी और अन्य महिलाओं ने चप्पलों से जमकर पिटाई की। मौके पर पहुंची पुलिस ने गुस्साए परिजनों से दूल्हे को बमुश्किल बचाकर थाने पहुंचाया। पूछताछ में दूल्हे पर पूर्व में एक युवती को तलाक देकर छोड़ने और एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का मामला भी संज्ञान में आया है।
घटनाक्रम के अनुसार बीते शुक्रवार दोपहर यहां एक धर्मशाला में वैवाहिक समारोह चल रहा था। बारात पहुंच चुकी थी। दूल्हे के स्वागत की रस्में चल रही थीं। तभी मथुरा जिले के महावन थाना क्षेत्र की रहने वाली उसकी दूसरी बीवी अपने परिजनों के साथ पुलिस टीम को लेकर वहां पहुंच गई।
महिला ने बताया कि मुरादाबाद निवासी दूल्हे ने उसके साथ 27 अप्रैल 2021 को विवाह किया था। उसकी हरकतों से तंग आकर वह मायके चली गई थी। वहीं उसे पता चला कि उसका पति गदरपुर में शादी कर रहा है। पुलिस ने इस बारे में दूल्हे से ही पूछताछ की तो वह घबरा गया। उसकी सच्चाई जानकर वधू पक्ष के लोग भी हक्का-बक्का रह गए। शादी की खुशियों में खलल पड़ गया। पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास किया। इसी बीच दूसरी बीवी ने चप्पल निकालकर दूल्हे की पिटाई शुरू कर दी। दूल्हे की पिटाई होते देखकर वधू पक्ष की महिलाओं ने भी उस पर चप्पल बरसानी शुरू कर दीं। पुलिसकर्मी किसी तरह दूल्हे को आक्रोशित भीड़ से बचाकर थाने ले आए।
उधर बारात लेकर आए दूल्हे के परिजन भी वहां से रफूचक्कर हो गए।
उधर व्यापार मंडल अध्यक्ष दीपक बेहड़ के नेतृत्व में व्यापारियों ने भी थाने पहुंचकर दूल्हे के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। तीसरी शादी करने आया दूल्हा शातिर बताया जा रहा है। वह पैरा मिलिट्री फोर्स में कुक है। पुलिस की पूछताछ में कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं। उस पर वर्ष 2013 में कांठ थाने में एक युवती के साथ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज हुआ था। 2013 में ही उसने ठाकुरद्वारा मुरादाबाद निवासी से शादी की और बाद में उसे तलाक दे दिया था। यह मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।
2 Comments
buy priligy online usa Similar to microbiome changes, several cofactors like bilirubin, creatinine, underlying hematological diseases, proton pump inhibitors and mostly concurrent antimicrobial agents independently shaped ARG LCRA under antibiotic treatment Additional file 13 Table S5
Tamoxifen is under investigation as a potential chemopreventive agent in women of child bearing age who are at an increased risk to develop breast cancer priligy and cialis together Blask, Melatonin, Sleep Disturbance and Cancer Risk, Sleep Medicine Reviews 13 2008 257 64