उत्तराखंड : रितु खंडूरी बनीं पहली महिला विधानसभा अध्यक्ष!
देहरादून। कोटद्वार से बीजेपी विधायक ऋतु खंडूड़ी भूषण उत्तराखंड की पहली महिला विधानसभा अध्यक्ष चुनी गई हैं। उत्तराखंड के प्रोटेम स्पीकर बंशीधर भगत ने ऋतु खंडूड़ी को पद और गोपनियता की शपथ दिलाई। इस अवसर पर विधानसभा के सभी सदस्यों से उपस्थित रहे। उत्तराखंड राज्य गठन के बाद से विधानसभा अध्यक्ष के पद पर पुरुष ही काबिज रहे हैं। लिहाजा, उत्तराखंड के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ कि जब किसी महिला को विधानसभा अध्यक्ष की जिम्मेदारी मिली है। रितु खंडूरी प्रदेश की छठी और पहली महिला विधानसभा अध्यक्ष बनीं हैं। जबकि निर्वाचित विधानसभा की वह पांचवीं स्पीकर बनेंगी। अंतरिम सरकार में पहले विधानसभा अध्यक्ष प्रकाश पंत थे। निर्वाचित सरकार में पहले विधानसभा अध्यक्ष यशपाल आर्य रहे। बता दें कि पांचवीं उत्तराखंड विधानसभा का पहला सत्र भी 29 मार्च से शुरू हो रहा है, जो तीन दिनों तक यानी 31 मार्च तक चलेगा। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि उत्तराखंड राज्य के लिए ऐतिहासिक दिन है और यह मातृशक्ति का बहुत बड़ा योगदान है। मातृशक्ति के रूप में हमें पहली महिला स्पीकर मिली है। हमारी विधानसभा उनके नेतृत्व में प्रगति के नए इतिहास रचेगी। उनको में हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं।