हिजाब इस्लाम का अनिवार्य हिस्सा नहीं : हाई कोर्ट

 हिजाब इस्लाम का अनिवार्य हिस्सा नहीं : हाई कोर्ट
  • अदालत में हिजाब पर हार गईं लड़कियां, अर्जी खारिज
  • हाईकोर्ट ने कहा- पहननी ही होगी स्कूल यूनिफॉर्म

बेंगलुरू। हॉट मुद्दा बने हिजाब विवाद पर आज मंगलवार को कर्नाटक हाईकोर्ट ने अहम फैसला सुनाया है। अदालत ने छात्राओं की याचिका को खारिज करते हुए कहा है कि हिजाब इस्लाम का अनिवार्य हिस्सा नहीं है। स्कूल-कॉलेज में छात्र यूनिफॉर्म पहनने से मना नहीं कर सकते हैं। इस्लाम में हिजाब पहनना अनिवार्य नहीं है।
अदालत ने कहा कि स्कूल यूनिफार्म को लेकर बाध्यता एक उचित प्रबंधन है। छात्र या छात्रा इसके लिए इंकार नहीं कर सकते हैं। फैसला आने के बाद सभी न्यायाधीशों की सुरक्षा बड़ा दी गई है। इस मामले की सुनवाई के लिए नौ फरवरी को चीफ जस्टिस रितु राज अवस्थी, जस्टिस कृष्णा एस दीक्षित और जस्टिस जेएम खाजी की बेंच का गठन किया गया था। जबकि लड़कियों की ओर से याचिका दायर कर मांग की गई थी कि क्लास के दौरान भी उन्हें हिजाब पहनने की अनुमति दी जाए, क्योंकि हिजाब उनके धर्म का अनिवार्य हिस्सा है।
कर्नाटक उच्च न्यायालय ने इस मामले में 25 फरवरी को सुनवाई पूरी कर ली थी। साथ ही कोर्ट ने अपना फैसला भी सुरक्षित रख लिया था। फैसले को देखते हुए एहतियातन दक्षिण कन्नड़ के जिला कलेक्टर ने आज 15 मार्च सभी स्कूलों और कॉलेजों में छुट्टी का आदेश दिया है। इसके साथ ही धारा 144 भी लागू की गई है।
कर्नाटक हाईकोर्ट के फैसले पर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने लिखा, ‘सत्यमेव जयते… कांग्रेस और पीएफआई के जो लोग हिजाब का राजनीतिकरण कर रहे थे और लोगों के दिमाग में जहर घोल रहे थे उन्हें कर्नाटक हाईकोर्ट ने अपने फैसले से जवाब दे दिया है। ये लोग अपने वोटबैंक की गंदी राजनीति कर रहे थे। उम्मीद है कि कांग्रेस अब फूट डालो और राज करो की गंदी राजनीति बंद कर देगी।’
कर्नाटक सरकार ने राज्य में कर्नाटक एजुकेशन एक्ट- 1983 की धारा 133 लागू की थी। इसके तहत सभी स्कूल-कॉलेज में यूनिफॉर्म अनिवार्य कर दी गई है। ऐसे में सरकारी स्कूलों और कॉलेजों में तय यूनिफॉर्म ही पहननी होगी। प्राइवेट स्कूल भी अपनी यूनिफॉर्म चुन सकते हैं। कर्नाटक में हिजाब को लेकर विवाद की शुरुआत जनवरी 2022 के दौरान हुई थी। उस वक्त उडुपी के एक सरकारी कॉलेज में छह छात्राएं हिजाब पहनकर कॉलेज पहुंच गई थीं। बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले ही कॉलेज प्रशासन ने छात्राओं को हिजाब पहनने के लिए मना किया था। इसके बावजूद छात्राएं हिजाब पहनकर पहुंचीं। उन्हें रोका गया तो दूसरे कॉलेजों में भी हिजाब को लेकर विवाद होने लगा था।

Khabri Bhula

Related post

2 Comments

  • priligy buy online usa In Addition To Weight Loss, Analysis Has Attributed Sure Health Advantages To The Keto Food Regimen It S A Metabolic State Where Your Physique Faucets Into Stored Physique Fats And Fat From Foods For Energy The Keto Diet Is A High Fat, Very Low Carbohydrate Diet Designed To Convey Your Body Into Ketosis

  • The inability to generate true conditional mutants has led scientists to try alternatives, such as mutant rescue using floxed Bacterial Artificial Chromosomes 8, random gene trapping using conditional vectors 9 11, or targeted integration of a Cre inducible gene trap cassette 12 dapoxetina generico com 20 E2 AD 90 20Forsamax 20Viagra 20 20Viagra 20En 20Ligne 20Site 20Fiable forsamax viagra In the ruling, the court upheld 20 year prison sentences for chief suspect and former commander of the First Army Cetin Dogan, former air force commander Ibrahim Firtina and retired admiral Ozden Ornek

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *