जम्मू-कश्मीर: सुरक्षाबलों ने चार आतंकियों को मार गिराया, एक आतंकी गिरफ्तार

 जम्मू-कश्मीर: सुरक्षाबलों ने चार आतंकियों को मार गिराया, एक आतंकी गिरफ्तार

कश्मीर। जम्मू कश्मीर में तीन अलग-अलग मुठभेड़ों में चार आतंकवादी मारे गये हैं। एक मुठभेड़ जम्मू कश्मीर के गांदरबल इलाके में हुई जिसमें सुरक्षाबलों ने प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए तैयबा के एक आतंकवादी को मार गिराया है। वहीं, दूसरी मुठभेड़ जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा इलाके में हुई। यहां भी सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को ढेर किया है। जम्मू कश्मीर के आईजीपी विजय कुमार ने कहा कि शुक्रवार रात और शनिवार तड़के 4-5 जगह पर सुरक्षा बलों ने ऑपरेशन चलाया। ऑपरेशन के दौरान पाकिस्तान के आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा के आतंकियों की सर्चिंग चल रही थी। एनकाउंटर नेचामा में हुआ। पुलवामा में जैश-ए-मोहम्मद के दो और हंदवाड़ा-गांदरबल में एक-एक आतंकवादी मारे गए जो लश्कर ए तैयबा के थे। हंदवाड़ा और गांदरबल में मुठभेड़ खत्म हो गई है। दो आतंकवादी फंसे हुए हैं। मारे गए पाकिस्तानी आतंकवादी की पहचान जैश-ए-मोहम्मद के कमांडर कमाल भाई के रूप में हुई है। आतंकियों ने इस महीने अब तक तीन पंचायत प्रतिनिधियों की हत्या कर दी। इससे पहले नौ मार्च को श्रीनगर के खोनमुह में आतंकियों ने घर में घुसकर पीडीपी सरपंच समीर अहमद भट की हत्या कर दी थी। दो मार्च को कुलगाम जिले के कुलपोरा सरांड्रो इलाके में निर्दलीय पंच मोहम्मद याकूब डार की गोली मारकर आतंकियों ने हत्या कर दी थी।

Khabri Bhula

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *