सितारगंज। बस चालक महोदय फोन पर बतिया रहे थे कि गाड़ी जनाब के नियंत्रण से बाहर होकर पलट गई। जिससे बस में सवार करीब 50 यात्रियों की जान अटक गई और 17 मुसाफिर चोटिल हो गये। हादसे के बाद चालक मौके से फरार हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार आज सोमवार को गाड़ी चलाते समय चालक फोन पर बात कर रहा था। इस दौरान बस बेकाबू होकर पलट गई। हादसे के बाद चालक मौके से फरार हो गया। दुर्घटना में 17 लोगों के घायल होने की सूचना है। चालक की तलाश के साथ ही पुलिस मामले की जांच में जुटी है।