UKSSSC पेपर लीक: खालिद और साबिया को नहीं मिली राहत, न्यायिक हिरासत बढ़ी
उत्तराखंड : बंदूक की नोंक पर ज्वैलर्स की दुकान में लूट,लाखों का माल समेटकर बदमाश फरार

देहरादून। थाना क्षेत्र सेलाकुई में ज्वेलर्स की दुकान में लूट का मामला सामने आया है। दो बदमाशों ने पिस्टल के दम पर ज्वेलरी की दुकान में लूट की घटना को अंजाम दिया है। वहीं, इस लूट की घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। जानकारी के मुताबिक, सेलाकुई के भीड़भाड़ वाले इलाके में स्थित वेलकम ज्वेलर्स के नाम से मुस्तकीम की सुनार की दुकान है। जहां बदमाशों ने दुकान मालिक मुस्तकीम के बच्चे को बंदी बनाकर तिजोरी पर हाथ साफ किया। उसके बाद बदमाश मुस्तकीम के सिर पर पिस्टल की बट से वार करके फरार हो गए। लूट की घटना पर एसपी देहात कमलेश उपाध्याय, सीओ दीपक कुमार ने औद्योगिक नगरी सेलाकुई में आकर घटनाक्रम की जानकारी ली और मौका मुआयना किया। बदमाशों की धरपकड़ को कई जगह चेकिंग कराई गई। लूट की घटना से सर्राफा व अन्य व्यापारियों में आक्रोश देखा गया। बताया जा रहा है कि बदमाश 9 किलो चांदी, 90 ग्राम सोना और 65 हजार कैश लेकर चंपत हो गए।