औली में आज से होगा तीन दिवसीय विंटर गेम्स का आगाज…
टर गेम्स का आयोजन किया जाता है। इस साल आयोजित होने वाले राष्ट्रीय विंटर गेम्स का शुभारंभ 07 फरवरी यानी आज से किया जा रहा है। ये विंटर गेम्स 9 फरवरी तक चलेंगे। खेलों में बर्फीली ढलानों के बीच अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए देश के 16 राज्यों के खिलाड़ी औली पहुंच चुके हैं। इस चैंपियनशिप में आईटीबीपी जोशीमठ की टीम भी प्रतिभाग कर रही है। आज से शुरू होने वाले नेशनल गेम्स की तैयारियां पर्यटन विभाग, जिला प्रशासन, ITBP सहित स्की एंड स्नो बोर्ड एसोशिएशन उत्तराखंड ने पूरी कर ली हैं । जीएमवीएन के टेक्निशियनों ने बर्फ से लकदक डेढ़ किलोमीटर लंबी दक्षिण मुखी नन्दादेवी इंटरनेशनल स्की स्लोप की फिनिशिंग लाइन तक बाउंड्री बना दी है। देश के 16 राज्यों की 19 टीम के 350 एथलीट सहित स्टाफ औली पहुंच चुका है. आज औली में अल्पाइन स्की के जाइंट सलालम प्रतियोगिता से नेशनल गेम्स का आगाज होगा, जिसको लेकर औली में खासी चहल पहल देखने को मिल रही है। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी ओली के आसपास के क्षेत्रों में बड़ी संख्या में पर्यटन आ रहे हैं। सचिव पर्यटन दिलीप जावलकर ने कहा कि तीन दिवसीय राष्ट्रीय विंटर गेम्स के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। राष्ट्रीय विंटर गेम्स के सफल आयोजन के लिए विभाग प्रतिबद्ध है। जिससे प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा मिलने के साथ पर्यटन से जुड़े कारोबारियों को भी लाभ मिले। बीते कुछ वर्षों में साहसिक पर्यटन को लेकर देश-विदेश के पर्यटकों का रुख प्रदेश की ओर होने लगा है। इसका सीधा लाभ प्रदेश को मिल रहा है।