उत्तराखंड : आज कई जिलों में बारिश और बर्फबारी के आसार, येलो अलर्ट जारी
देहरादून। उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदलते ही बारिश और बर्फबारी की दौरा शुरू हो गया है। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक देहरादून समेत चार जिलों में गरज के साथ ओलावृष्टि और बारिश की आशंका है। जबकि, चोटियों पर हल्का हिमपात भी हो सकता है। शनिवार सुबह देहरादून सहित राज्य से सभी इलाकों में बादल छाए हुए हैं। वहीं कड़ाके की ठंड से लोग परेशान हैं। लगातार हो रही रही बर्फबारी से चमोली जनपद में 50 से अधिक गांव बर्फ से ढक गए हैं। वहीं जिले में तड़के निचले क्षेत्रों में बारिश हुई है। जिससे ठंड बढ़ गई है। मौसम विभाग ने देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी और नैनीताल जिलों में कहीं-कहीं पर गर्जन के साथ बिजली चमकने और ओलावृष्टि की आशंका जताई है। इसको लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट भी जारी किया है।गढ़वाल मंडल के ज्यादातर जिलों के अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।कुमाऊं मंडल के कई क्षेत्रों में भी बारिश होने का अनुमान है। गढ़वाल और कुमाऊं के दो हजार मीटर से ज्यादा ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फ भी गिर सकती है। राजधानी दून व आसपास के इलाकों में हल्की से मध्यम वर्षा के एक से दो दौर हो सकते हैं। इस दौरान अधिकतम तापमान 16 0 डिग्री के आसपास रहने का अनुमान है।