आखिरकार हरक को मिल गया ‘हाथ’ का साथ!

 आखिरकार हरक को मिल गया ‘हाथ’ का साथ!

देहरादून। आखिरकार भाजपा से निकाले गए पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत की डोलती नैया को ठौर मिल गया है। आज शुक्रवार को कांग्रेस ने उनका हाथ थाम लिया है। दिल्ली में उन्होंने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है। इसके बाद हरक ने प्रेस वार्ता में बताया कि भाजपा में जाकर उन्होंने गलती की थी।

इसके साथ ही यह भी बताया जा रहा है कि लैंसडाउन विधानसभा से कांग्रेस उनकी पुत्रवूध अनुकृति गुसाईं रावत को टिकट देगी। गौरतलब है कि अनुकृति को लैंसडाउन से टिकट दिलाने के लिए हरक ने भाजपा को बगावती तेवर दिखाए थे और भाजपा ने उनकी बात मानने के बजाय हरक को बाहर का रास्ता दिखा दिया था। इसके बाद भाजपा की तरफ से बयान भी आया था कि हरक को परिवादवाद को तवज्जो दे रहे थे, इसलिए उन्हें पार्टी ने बाहर का रास्ता दिखाया है।बताया जा रहा है कि कांग्रेस अनुकृति को स्टार प्रचार से तौर पर इस्तेमाल करेंगी। 

Khabri Bhula

Related post