देश में कोरोना ने फिर पकड़ी रफ्तार, संक्रमितों की संख्या 3.85 करोड़ के पार…
नई दिल्ली। देश में आज कोरोना के 3.47 लाख(3,47,254) मामले सामने आए। यह संख्या गुरुवार की अपेक्षा 29,722 ज्यादा है। अब देश में 20,18,825 लोग कोरोना से संक्रमित हैं। वहीं दैनिक संक्रमण दर भी बढ़कर 17.94% पहुंच गया है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को बताया कि केंद्र द्वारा राज्यों व केंद्रशासित प्रदेशों को अब तक 159.91 कोरोना वैक्सीन की खुराक उपलब्ध कराई गई हैं। इसमें 12.73 करोड़ वैक्सीन डोज अभी भी राज्यों व केंद्र शासित प्रदेश के पास बची हुई हैं।
देश में पिछले 24 घंटों के दौरान देश में 2,51,777 मरीज ठीक हुए हैं जबकि अब तक 3,60,58,806 लोग संक्रमण की चपेट में आकर ठीक हो चुके हैं. ओमिक्रॉन की बात करें तो अब तक देश में इस वैरिएंट के कुल 9,692 मामले सामने आ चुके हैं, जो कि कल के मुकाबले 4.36 प्रतिशत अधिक है. कोरोना की दैनिक संक्रमण दर यानी डेली पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 17.94 फीसदी हो गई है।
दिल्ली में केजरीवाल सरकार कोरोना प्रोटोकॉल में छूट देने जा रही है। सरकार ने वीकेंड कर्फ्यू हटाने, बाजारों में दुकान खोलने के लिए लागू ऑड-ईवन सिस्टम को हटाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। साथ ही निजी दफ्तर भी 50 फीसदी क्षमता के साथ खुल सकेंगे।