मसूरी अकादमी में फूटा कोरोना बम, 84 ट्रेनी अधिकारी कोरोना संक्रमित!
मसूरी। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ते मामलों से स्वास्थ्य विभाग की चिंताएं बढ़ा दी है। जहां प्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। वहीं मसूरी के लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी (लबासना) में कोरोना का विस्फोट हुआ है। जहां 84 ट्रेनी आईएएस अधिकारी और कर्मचारी एक साथ कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जिसके बाद अकादमी प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। जानकारी के अनुसार, रविवार को गुजरात से 442 करीब प्रशिक्षु अफसर पहुंचे थे। इनमें से कुछ की देहरादून रेलवे स्टेशन और करीब 40 लोगों का मसूरी के लाल बहादुर शास्त्री प्रशासनिक अकादमी में टेस्ट किया गया था। जिसकी रिपोर्ट मंगलवार की देर शाम आई। जिसमें 84 ट्रेनी आईएएस अधिकारी के साथ कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए। मसूरी उप जिला चिकित्सालय के सीएमएस डॉक्टर यतींद्र सिंह ने बताया कि रविवार को आईएएस ट्रेनिंग अधिकारियों के साथ कर्मचारियों के आरटीपीसीआर टेस्ट किए गए थे। जिसमें 84 ट्रेनी आईएएस अधिकारियों के साथ कर्मचारी कोरोना संक्रमित है। इसके बाद लाल बहादुर शास्त्री प्रशासनिक अकादमी में तैनात डॉ. वीरेंद्र पांति को निर्देश दिए गए हैं कि सभी संक्रमित अधिकारियों और कर्मचारियों को होम आइसोलेट किया जाए। इसके बाद सभी को अकादमी परिसर में ही होम आइसोलेट किया गया है।