उत्तराखंड : चंद सेकंडों में ढहा पूरा पहाड़, बाल-बाल बचे पर्यटक, देखें वीडियो
देवप्रयाग। आज मंगलवार को एक अनहोनी होते-होते बच गई। यहां पास में ही नेशनल हाईवे 58 पर चंद सेकंडों में एक पूरा पहाड़ ढह गया। इससे हाईवे पर दोनों तरफ फंसे पर्यटक दहशत में आ गए थे।अचानक देखते ही देखते धूल के बवंडर के साथ पूरा पहाड़ नेशनल हाईवे को ध्वस्त करता हुआ अलकनंदा में समा गया। हालांकि राहत की बात ये रही कि उस दौरान नेशनल हाईवे के दोनों तरफ के वाहन रुके हुए थे। नहीं तो बहुत बड़ा हादसा हो जाता। नेशनल हाईवे के ऊपर की पहाड़ी ढहने से करीब पांच घंटे तक यातायात बंद रहा। फिलहाल मलबा हटाकर रास्ता साफ कर दिया गया है। नेशनल हाईवे 58 पर फंसे सभी वाहन निकल गए हैं।