मकर संक्रांति पर गंगा घाटों पर डुबकी नहीं लगा सकेंगे श्रद्धालु!

 मकर संक्रांति पर गंगा घाटों पर डुबकी नहीं लगा सकेंगे श्रद्धालु!

हरिद्वार। कोरोना के बढ़ते मामले की वजह से उत्तराखंड शासन-प्रशासन ने सख्ती बरतनी शुरू कर दी है। हरिद्वार जिला भी कोरोना की चपेट में आ गया है। इसी वजह से हरिद्वार में गंगा स्नान पर बैन लगाया गया है। इसके अलावा जिला प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए 14 जनवरी को मकर संक्रांति पर्व पर श्रद्धालुओं के हरकी पैड़ी जाने पर रोक लगा दी। बाहरी राज्यों और अन्य जिलों से आने वाले श्रद्धालुओं को भी इजाजत नहीं दी गई है। लोगों को सामूहिक रूप में एकत्र होने से रोकने के लिए ही मकर संक्रांति के मौके पर स्नान को प्रतिबंधित किया गया है। कोरोना और ओमिक्रॉन वैरिएंट के संक्रमण की वजह से देश तीसरी लहर का सामना कर रहा है। यही वजह है कि भारत सरकार के दिशा निर्देशों के मुताबिक सार्वजनिक समारोह ,इवेंट, मनोरंजन, शैक्षिक सांस्कृतिक गतिविधियों पर 16 जनवरी तक प्रतिबंध लगाया गया है।

सरकारी आदेशों का पालन नहीं करने वाले लोगों पर महामारी अधिनियम के तहत कार्रवाई भी की जाएगी। बता दें कि उत्तराखंड में भी कोरोना तेजी से पैर पसार रहा है। दो सालों से कोरोना की वजह से हरिद्वार में व्यापारियों का कारोबार चौपट हुआ है। कोरोना के कारण श्रद्धालुओं की संख्या में काफी कमी देखी गई है। महाकुंभ के दौरान भी हरिद्वार में बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमित मिले थे, जिसके बाद तय समय से पहले ही महाकुंभ का समापन कर दिया गया था। इस बार कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए जिला प्रशासन ने मकर संक्रांति पर्व पर गंगा स्नान के लिए एसओपी जारी की है।

Khabri Bhula

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *