हरिद्वार में जनरल रावत और उनकी पत्नी का अस्थि विसर्जन, नम आंखों से दी जा रही श्रद्धांजलि

 हरिद्वार में जनरल रावत और उनकी पत्नी का अस्थि विसर्जन, नम आंखों से दी जा रही श्रद्धांजलि

हरिद्वार। भारत के प्रथम सीडीएस जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी श्रीमती मधुलिका रावत की अस्थियों को आज हरिद्वार में गंगा में पूरे सैन्य सम्मान के विसर्जित किया जाएगा। माता-पिता की अस्थियों को दोनों बेटियां कृतिका और तारिणी विसर्जित करेंगी। इसके लिए राज्य सरकार और जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। अस्थि विसर्जन कार्यक्रम में कई वीआईपी लोग शामिल होंगे। वीआईपी घाट पर सेना का बैंड भी मौजूद है। बता दें कि जनरल रावत और उनकी पत्नी और अन्य अधिकारियों के आत्मा की शांति के लिए कई जगहों पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जा रहा है।
आपको बता दें कि सीडीएस बिपिन रावत के पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार पूरे सैन्य सम्मान के साथ किया गया। इससे पहले पार्थिव शरीर आम लोगों के अंतिम दर्शन के लिए सीडीएस रावत के आवास पर रखा गया। इस दौरान सैन्य कर्मी भी उनके अंतिम दर्शन किए। बता दें कि बीते बुधवार को तमिलनाडु के कुन्नूर में सेना का एमआई17वी5 विमान क्रैश हो गया था। इस हृदय विदारक हादसे में सीडीएस बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत और 11 सैन्य अफसरों की मौत हो गई थी। इस हादसे में सिर्फ वायुसेना के ग्रुप कैप्टन अरुण सिंह ही बचे हैं। उन्हें इस वक्त लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया है।

Khabri Bhula

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *