पहाड़ों ने ओढ़ी बर्फ की दुशाला, मैदानों में रिमझिम बारिश से बढ़ी ठंड

 पहाड़ों ने ओढ़ी बर्फ की दुशाला, मैदानों में रिमझिम बारिश से बढ़ी ठंड

देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम ने करवट बदल ली है। राजधानी दून में सुबह कुछ वक्त तक तो आसमान में धूप और बादलों की आंख-मिचौली चली जिसके बाद पूरी तरह से बादल छा गए हैं। वहीं चारधाम बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री-यमुनोत्री समेत ऊंची चोटियों ने बर्फ की सफेद चादर ओढ़ ली है, जिससे राज्य में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। औली में भी सीजन की पहली बर्फबारी हुई है। वहीं, मैदानी इलाकों में भी बारिश का दौर जारी है। दरअसल, राज्य के मैदानी इलाकों के साथ ही पर्वतीय इलाकों में पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता और देश के दक्षिण- पूर्वी इलाकों से आ रही नम हवाओं से एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल गया है। इससे न सिर्फ मैदान से लेकर पहाड़ तक अलग-अलग स्थानों पर हल्की बूंदाबांदी हो रही है, बल्कि पर्वतीय क्षेत्रों में 2500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी भी हो रही है।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह के मुताबिक उत्तराखंड समेत देश के कई राज्यों में पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता बनी हुई है। वहीं दक्षिण -पूर्वी इलाकों से निचले स्तर पर नम हवाएं आ रही हैं। पश्चिमी देशों की सक्रियता और नम हवाओं के चलते आसमान में बादल छाए रहने के साथ ही कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी भी हो रही है हालांकि भारी बारिश की संभावना थोड़ी कम है। लेकिन ठंड के मौसम में हल्की बूंदाबांदी से भी तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है। जिससे राज्य में ठिठुरन बढ़ गई है। वहीं, राजधानी देहरादून सहित रविवार को दोपहर बाद राज्य के कई इलाकों में हल्की बूंदाबांदी हुई। वहीं मसूरी में बारिश के साथ ओलावृष्टि भी हुई। यमुनोत्रीधाम में बर्फबारी तो निचले इलाकों व यमुनाघाटी में तेज गर्जना के बारिश हुई। जिसके चलते मैदान से लेकर पहाड़ पर तक जबरदस्त ठंड पड़ रही है और लोगों को परेशानियों से दो-चार होना पड़ रहा है।

Khabri Bhula

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *