उत्तराखंड : अलकनंदा में गिरी कार, पत्थर पर लटक कर एक भाई ने बचाई जान, दूसरा लापता

 उत्तराखंड : अलकनंदा में गिरी कार, पत्थर पर लटक कर एक भाई ने बचाई जान, दूसरा लापता

श्रीनगर। बुधवार देर रात यहां से बदरीनाथ जा रहा एक कार अलकनंदा नदी में समा गयी।
मिली जानकारी के अनुसार बुधवार रात करीब एक बजे के आसपास संदीप राठी और आकाश राठी कार में सवार होकर जा रहे थे। दोनों चचेरे भाई हैं। श्रीयंत्र टापू के पास उनकी कार अचानक अलकनंदा नदी में समा गयी। हादसे की सूचना मिलते ही फायर सर्विस यूनिट तुरंत घटना स्थल पहुंची। राहत-बचाव टीम हादसे वाली जगह पहुंची तो देखा कि अलकनंदा के बीच आकाश  पत्थर को पकड़े हुए है। फायर सर्विस यूनिट ने आकाश को रस्सी में बांधकर नदी से सुरक्षित बाहर निकाल लिया और उसे नजदीकी अस्पताल भिजवाया।
वहीं कार में उसके साथ सवार संदीप अभी भी लापता है। उसकी तलाश की जा रही है। दोनों हरिद्वार जिले के नारसन कला के रहने वाले हैं और बदरीनाथ जा रहे थे। 

Khabri Bhula

Related post