उत्तराखंड; बच्चों से भरी स्कूल बस दुर्घटनाग्रस्त, 35 छात्र थे सवार; मची चीख-पुकार

 उत्तराखंड; बच्चों से भरी स्कूल बस दुर्घटनाग्रस्त, 35 छात्र थे सवार; मची चीख-पुकार

हल्द्वानी। लालकुआं कोतवाली से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां गुरुवार सुबह बच्चों से भरी स्कूल बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। हादसे में 10 से 15 बच्चों के घायल होने की खबर है।

जानकारी के अनुसार बीएलएम एकेडमी की एक निजी स्कूल की बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। हादसे के समय बस में 36 बच्चे सवार थे। दुर्घटना में 10 से 15 बच्चों को चोटें आईं है। जबकि बस परिचालक का पैर फ्रैक्चर हो गया। घायलों को तत्काल मुखानी स्थित साई अस्पताल ले जाया गया, जहां बच्चों का इलाज चल रहा है। चिकित्सकों के अनुसार गंभीर रूप से घायल बच्चों का एक्स-रे करवाया जा रहा है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस रामपुर रोड क्षेत्र से बच्चों को लेकर स्कूल की ओर जा रही थी। जयपुर बीसा चौराहे पर सामने से आ रहे एक अन्य स्कूल वाहन को बचाने के प्रयास में चालक ने नियंत्रण खो दिया और बस पलट गई। वहीं ग्राम प्रधान का आरोप है इतना बड़ा हादसा होने के बाद भी जिला प्रशासन मौके पर नहीं पहुंचा और स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को निकालकर अस्पताल भेजा, कहा कि क्षेत्र में कई निजी स्कूल हैं, बस चालक अक्सर नशे की हालत में अपने बसों को चलते हैं। पूर्व में भी इस तरह की घटना हो चुकी है। इसके बावजूद भी जिला प्रशासन और स्कूल प्रशासन इस पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है।

Khabri Bhula

Related post