उत्तराखंड: महिला योग ट्रेनर हत्याकांड का खुलासा, आरोपी गिरफ्तार
उत्तराखंड: महिला योग ट्रेनर हत्याकांड का खुलासा, आरोपी गिरफ्तार

हल्द्वानी। मुखानी क्षेत्र में योगा ट्रेनर ज्योति मेर की सनसनीखेज हत्या का खुलासा करते हुए नैनीताल पुलिस ने आरोपी अभय कुमार उर्फ राजा को गिरफ्तार कर लिया है। एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने बताया कि 30 जुलाई को मुखानी के एक कमरे में ज्योति का शव मिला था। 31 जुलाई को ज्योति की मां ने पुलिस को तहरीर दी थी। जिसके बाद पुलिस ने केस दर्ज कर हत्यारोपी की तलाश शुरू कर दी थी।
एसएसपी ने बताया कि हत्यारोपी अभय कुमार उर्फ राजा गोल चौक वाल्मीकि नगर, जिला पश्चिमी चंपारण बिहार का रहने वाला है। पुलिस पूछताछ में अभय ने बताया कि चंदन डायग्नोसिस के टॉप फ्लोर में वह अपने बड़े भाई अजय के साथ मिलकर योगा सेंटर एकेडमी चलाता था। जिसमें ज्योति मैनेजमेंट का पूरा काम देखती थी। ज्योति और अजय एक दूसरे को भाई बहन मानते थे।
इसी बीच ज्योति और अजय के बीच अवैध संबंध स्थापित हो गए। अजय ने उन्हें पैसे देना बंद कर दिया था। इसी बात को लेकर उसने ज्योति के हत्या की साजिश रची और 30 जुलाई को उसके किराए के कमरे में घुसकर दुपट्टे से गला घोंट दिया। इसके बाद नैनीताल होकर नेपाल चला गया। किच्छा वापस आने पर पुलिस ने हत्यारोपी अभय को गिरफ्तार कर लिया।