देहरादून में बढ़ा डेंगू और कोरोना का खतरा, 1-1 नए मरीज की पुष्टि
देहरादून में बढ़ा डेंगू और कोरोना का खतरा, 1-1 नए मरीज की पुष्टि

देहरादून। राजधानी देहरादून में डेंगू और कोरोना संक्रमण का खतरा एक बार फिर बढ़ने लगा है। बीते दिन जिले में डेंगू और कोरोना के एक-एक नए मरीजों की पुष्टि हुई है, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर आ गया है।
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, डेंगू से पीड़ित मरीज को इंद्रेश अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि कोरोना संक्रमित मरीज का इलाज दून अस्पताल में किया जा रहा है।
बता दें देहरादून में इस साल अब तक डेंगू के कुल 175 मरीजों की पुष्टि हो चुकी है। कोरोना संक्रमण के भी 95 मामले अब तक जिले में सामने आ चुके हैं। नए मामलों के साथ ही स्वास्थ्य विभाग ने टेस्टिंग और मॉनिटरिंग बढ़ा दी है।