सीमापार पाकिस्तान पहुंचे BSF जवान की घर वापसी…

 सीमापार पाकिस्तान पहुंचे BSF जवान की घर वापसी…

File photos

नई दिल्ली। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवान 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के अगले ही दिन गलती से बॉर्डर पार कर गए थे। बीएसएफ कॉस्टेबल करीब 21 दिन तक पाकिस्तान में बंदी बनकर रहना पड़ा। भारत के साथ संघर्ष में परास्त होने के बाद पाकिस्तान के पास उन्हें छोड़ने के अतिरिक्त दूसरा मार्ग नहीं था।

मिली जानकारी के अनुसार पाकिस्तान ने 23 अप्रैल को पंजाब में अटारी सीमा पर रेंजर्स की ओर से पकड़े गए बीएसएफ के जवान पूर्णम शॉ को भारत को सौंप दिया है। वाघा-अटारी बॉर्डर से उन्होंने अपने देश में कदम रखा। दरअसल, पंजाब के फिरोजपुर सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) को गलती से पार करने के बाद पाकिस्तानी रेंजर्स ने सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक जवान को पकड़ लिया था। लेकिन अभी उनको रिहा देखकर परिवार ने राहत की सांस ली।

Khabri Bhula

Related post