भीमताल बस हादसे में घायल यात्री को किया एयरलिफ्ट; 5 हुई मृतकों की संख्या

 भीमताल बस हादसे में घायल यात्री को किया एयरलिफ्ट; 5 हुई मृतकों की संख्या

हल्द्वानी। नैनीताल के भीमताल-हल्द्वानी मार्ग पर आमडाली के पास बुधवार को एक रोडवेज बस 150 फुट गहरी खाई में गिर गई। एक कार को बचाने के प्रयास में यह दर्दनाक हादसा हुआ। हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि 26 लोग घायल हो गए। आज गुरूवार सुबह घायलों में से हल्द्वानी दमुवाढुंगा के रहने वाली 21 वर्षीय दीक्षा प्रकाश ने दम तोड़ दिया। इसके साथ ही मृतकों की संख्या पांच हो गई है। जबकि छह घायलों की हालत नाजुक बताई जा रही है। इनमें से एक मरीज को ऋषिकेश एम्स एयरलिफ्ट किया गया है।

वहीं, इस हादसे के दौरान अधिकारियों का फोन ना उठाने पर नैनीताल परिक्षेत्र की मंडलीय प्रबंधक पूजा जोशी को निलंबित कर दिया है। बता दें बुधवार दोपहर एक बजे आमडाली पहुंची हल्द्वानी डिपो की बस हादसे का शिकार हो गई। आमडाली में 150 फुट गहरी खाई में गिरी बस के परखचे उड़ गए। बस की छत ही उड़ गई। लगेज स्टैंड समेत कई हिस्से इधर-उधर बिखरे नजर आए। यात्रियों को संभलने का भी मौका भी नहीं मिला। चार-पांच पलटी मारते हुए बस खाई में गिरी तो भयानक दृश्य था।

Khabri Bhula

Related post