उत्तराखंड का जवान पेट्रोलिंग के दौरान जम्मू कश्मीर के तंगधार में शहीद…
देहरादून। उत्तराखण्ड के लिए एक दुखद खबर सामने आ रही है। यहाँ जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के तंगधार में पेट्रोलिंग के दौरान देहरादून अठुरवाला निवासी हवलदार सत्ये सिंह बिष्ट (42) पुत्र स्वर्गीय गोपाल सिंह बिष्ट बलिदान हो गए। 42 साल के हवलदार सते सिंह बिष्ट मूल रूप से ग्राम जुराना, चंद्रबदनी खास पट्टी टिहरी गढ़वाल के रहने वाले थे। वर्तमान में वो पिछले सात साल से अठूरवाला में रह रहे थे।
बताया जा रहा है कि शुक्रवार दोपहर सेवा के अधिकारियों द्वारा बलिदान के परिजनों को सूचना दी गई कि सत्ये सिंह बिष्ट जम्मू कश्मीर में पेट्रोलिंग के दौरान शहीद हो गए। आज शाम देहरादून एयरपोर्ट पर हेलिकॉप्टर से उनके पार्थिव शरीर को लाए जाने की संभावनाएं हैं। उनके परिवार में उनकी पत्नी संगीता (42) पुत्री स्वाति बिष्ट, महक बिष्ट और पुत्र अयान बिष्ट हैं। बलिदानी के परिवार में दो बहन और एक भाई है। अंतिम संस्कार कल ऋषिकेश में किया जाएगा। वहीं हवलदार सत्ये सिंह की मौत की खबर से घर में मातम पसर गया।
2 Comments
DAPI stained nuclei are pseudocolored red priligy and viagra I don t remember the exact protocol, but over about 17 days I injected myself with agonists to produce follicles, and went in for ultrasounds and bloodwork to follow my estrogen level and number of follicles
The risk or severity of adverse effects can be increased when Glycerol Phenylbutyrate is combined with Atorvastatin priligy 30mg tablets