Uttarakhand Lok Sabha Election 2024: प्रदेश की पांचों सीटों पर इस दिन होगा मतदान
देहरादून। चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव-2024 की तारीखों का ऐलान कर दिया है। चुनाव आयोग ने आज लोकसभा के साथ 4 राज्यों आंध्र प्रदेश, ओडिशा, अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम के विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान कर दिया है। देशभर में सात चरणों में लोकसभा चुनाव होंगे। उत्तराखंड में पहले चरण में लोकसभा चुनाव के लिए वोटिंग होगी। उत्तराखंड में 19 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के लिए वोटिंग होगी। इसके बाद 4 जून को मतों की गिनती होगी और चुनाव के नतीजे घोषित हो जाएंगे।
बता दें उत्तराखंड में लोकसभा की पांच सीटें हैं। इन पांच सीटों पर बीजेपी ने कैंडिडेट घोषित कर दिये हैं।
2 Comments
But they should be seriously considered amazon priligy Demetrius XSRUnEMhSU 5 29 2022
B Genomic DNAs from control MCF7 cells or R2 cells were digested and self ligated where to buy priligy