गुलदार का आतंक: पौड़ी में पांच साल के बच्चे को बनाया निवाला
पौड़ी: उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में गुलदार का आतंक बना हुआ है। पौड़ी जिले के चाकीसैंण तहसील स्थित बड़ेथ गांव में गुलदार ने एक पांच वर्षीय बच्चे को निवाला बना लिया। गौशाला के समीप घात लगाकर बैठा गुलदार ने अचानक 5 वर्षीय आर्यन पर हमला कर दिया। गुलदार रात के अंधेरे में ही बच्चे को झाड़ियों की तरफ ले गया। परिजन और ग्रामीणों ने रात टॉर्च के अंधेरे में बच्चे की तलाश की लेकिन बच्चा नहीं मिला।
वनक्षेत्राधिकारी पैठाणी अनिल रावत ने बताया कि पांच वर्षीय आर्यन रावत पुत्र लाल सिंह रावत के गायब होने की सूचना मिली। मौके पर जाकर पता लगा कि उसे गुलदार ने निवाला बना लिया है। पुलिस, राजस्व पुलिस, वन विभाग की टीम व ग्रामीणों के सहयोग से बच्चे का शव सुबह जंगल में बरामद कर लिया गया है।
सुबह वन विभाग घटना स्थल पर पहुंचा तो ग्रामीणों ने विरोध जताना शुरू कर दिया। ग्रामीणों का कहना है कि पिछले एक सप्ताह से गुलदार बड़ेथ गांव के आस पास दिखाई दे रहा था। इसकी सूचना वन विभाग को दी गई थी लेकिन विभाग ने गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा नहीं लगाया।