हरिद्वार में पुलिस के हत्थे चढ़े 50 हजार लुटने वाला बदमाश

 हरिद्वार में पुलिस के हत्थे चढ़े 50 हजार लुटने वाला बदमाश

हरिद्वार। पुलिस ने 10 जुलाई की रात को 50 हजार रुपए की लूट का खुलासा करते हुए आज गुरुवार को चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इस लूट का खुलासा मात्र 72 घंटे के अंदर करते हुए घटना में प्रयुक्त स्कॉर्पियो कार और लूटी रकम में से 44 हजार बरामद किये हैं।एसएसपी डॉ. योगेंद्र सिंह रावत ने बताया कि बीती 10 जुलाई की रात बहादराबाद थाना क्षेत्र में नहर पटरी के पास स्कोर्पियो कार में सवार होकर 4 बदमाशों ने एक व्यक्ति से 50 हजार रुपए, मोबाइल फोन और बाइक की चाबी लूट ली थी। सूचना मिलने के बाद पुलिस बदमाशों को पकड़ने के लिए जुट गई थी। एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार चारों आरोपियों के पास से लूट के 44 हजार रुपए और घटना में प्रयुक्त कार बरामद कर ली है।

Khabri Bhula

Related post