उत्तराखंड: गंगा स्नान करते समय तेज बहाव में बही मां-बेटी, तलाश जारी
उत्तराखंड में 5 IAS अधिकारियों के तबादले, शासन ने जारी की लिस्ट

देहरादून। उत्तराखंड शासन ने गुरुवार को बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। बता दें उत्तराखंड में पांच आईएएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। इस संबंध में शासन ने आदेश भी जारी कर दिए हैं। बीते दिनों 12 से ज्यादा आईएएस अधिकारी और पीसीएस अधिकारियों के तबादले किए गए थे।
अब शासन ने आईएएस रणवीर सिंह चौहान, आईएएस नितिका खंडेलवाल, आईएएस गौरव कुमार, आईएएस विशाल मिश्रा की जिम्मेदारियों में फेरबदल किया है। इसके साथ-साथ अपूर्वा पांडे को भी नई जिम्मेदारी दी गई है। कुछ अधिकारियों से जिम्मेदारी ली गई है।
