सतपुली-एकेश्वर मोटर मार्ग पर बड़ा हादसा, डंपर की चपेट में आने से छात्र की मौत
कोटद्वार। उत्तराखंड के कोटद्वार में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। यहां डंपर की चपेट में आने से पॉलिटेक्निक के छात्र की मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार हादसा सतपुली-एकेश्वर मोटर मार्ग पर हुआ। शुक्रवार सुबह को बाइक सवार विजय ग्वाडी पुत्र बृजमोहन निवासी घोड़ी गांव लैंसडाउन, संगलाकोटी की तरफ जा रहा था। तभी बीच रास्ते में चौहान क्रशर के पास संगलाकोटी से सतपुली की तरफ आ रहे डंपर की बाइक से आमने-सामने की टक्कर हो गई।
इस हादसे में बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को तत्काल पास के हॉस्पिटल में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं डंपर चालक मौके से फरार हो गया। डंपर का नंबर UK15CA1745 बताया जा रहा है। घटना राजस्व क्षेत्र में हुई, इसीलिए मामले की जांच तहसील प्रशासन कर रहा है। राजस्व पुलिस ने मृतक के परिजनों को हादसे की सूचना दे दी है। इस घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मचा हुआ है।