दिल्ली से वीकेंड पर नैनीताल पहुंचे पांच कोरोना संक्रमित पर्यटक ‘गायब’
हल्द्वानी। कोरोना वायरस के मामले कम होने के बाद पर्यटक नैनीताल पहुंच रहे हैं। लेकिन लापरवाही का आलम पुराना वाला ही नजर आ रहा है। वीकेंड पर नैनीताल पहुंचे हजारों सैलानियों की भीड़ में शामिल पांच सैलानियों के कोरोना संक्रमित होने पुष्टि सामने आई थी। स्वास्थ्य विभाग और पुलिस इन सैलानियों को खोज रही है। ये पर्यटक अब अन्य लोगों को संक्रमित ना करें इसका डर विभाग को सता रहा है। नैनीताल घूमने आए पांच लोगों ने दिल्ली में कोरोना जांच कराई थी। कोरोना जांच कराते समय उन्होंने जांच टीम को बताया था कि वह दो अक्तूबर को घूमने के लिए नैनीताल जा रहे हैं। सोमवार को इन पांचों लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद दिल्ली के स्वास्थ्य महकमे ने इन लोगों के फोन नंबर पर संपर्क किया, लेकिन किसी का भी फोन नहीं मिला। दिल्ली प्रशासन ने इसकी सूचना नैनीताल में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दी। पांच सैलानियों के कोरोना संक्रमित होने की सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग में खलबली मच गई। बीडी पांडे अस्पताल प्रशासन ने इसकी सूचना कोतवाली में दी। तब से स्वास्थ्य विभाग और कोतवाली पुलिस इन पांचों लोगों से संपर्क करने का प्रयास कर रही है। कोतवाल प्रीतम सिंह ने बताया कि जांच में पता चला है कि संक्रमित एक व्यक्ति ने जांच संबंधी दस्तावेजों में खुद को काठगोदाम निवासी और शेष अन्य चार लोगों ने खुद को नैनीताल निवासी लिखवाया है।