देहरादून: पुलिस महकमे में बंपर तबादले, SSP ने कई थानाध्यक्ष और चौकी प्रभारियों को किया इधर से उधर
पत्रकार राजीव प्रताप मौत मामला: SIT करेगी जांच, परिवार वालों ने हत्या की जताई आशंका

उत्तरकाशी (Uttarkashi) के पत्रकार राजीव प्रताप की मौत के मामले में एक बड़ा अपडेट सामने आया है। इस मामले की जांच के लिए उत्तराखंड पुलिस ने स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) का गठन किया है। जिसमें सभी पहलुओं की जांच की जाएगी। सीसीटीवी फुटेज, कॉल डिटेल, इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य और पत्रकार के साथ जिन लोगों को आखिरी बार देखा गया था उनके बयान भी शामिल हैं। उत्तराखंड डीजीपी दीपम सेठ ने इसकी जानकारी दी।
परिवार वालों ने हत्या की जताई आशंका
डीजीपी की माने तो 19 सितंबर को पत्रकार के लापता होने की सूचना मिलते ही पुलिस ने एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, ड्रोन और डॉग स्क्वॉड की मदद से तलाश किया था।
आखिरी बार प्रताप को 18 सितंबर को एक गाड़ी चलाते हुए सीसीटीवी फुटेज में देखा गया था। जिसके बाद 20 सितंबर को उनकी क्षतिग्रस्त कार नदी किनारे मिली थी। 28 सितंबर को उत्तरकाशी जिले के जोशियाड़ा बैराज के पास राजीव का शव बरामद हुआ। परिवार वालों ने हत्या की आशंका भी जताई है।