केदारनाथ आए महाराष्ट्र के यात्री से ड्रग्स बरामद, आरोपी गिरफ्तार
उत्तराखंड : बस ने अंत्येष्टि में जा रहे स्कूटी सवार दो युवकों को रौंदा, दोनों की दर्दनाक मौत

रामनगर (नैनीताल)। नैनीताल नेशनल हाईवे पर आज दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। जिसमें स्कूटी सवार दो लोगों की मौत हो गई है। मृतकों की पहचान गिरीश चंद्र पांडे और विक्रम सिंह नेगी के रूप में हुई है। दोनों अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए जा रहे थे।
नायब तहसीलदार दयाल चंद्र मिश्रा ने बताया कि घटना का कारण बस के ब्रेक फेल होना बताया जा रहा है, लेकिन फिर भी मामले में जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि इस दुर्घटना में दोनों स्कूटी सवारों की मौत हो गई है। मृतक विक्रम सिंह नेगी सेना में तैनात थे और आजकल छुट्टी पर अपने घर आए थे, उन्हें शनिवार को ड्यूटी पर वापस जाना था।