CM धामी ने किया सीएससी के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को पुरस्कार से सम्मानित
उत्तराखंड: जंगल में घास काटते समय अचानक बोल्डर चपेट में आने से महिला की मौत

उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले से एक दुर्घटना की खबर सामने आई है, दरअसल उत्तरकाशी के नौगांव विकासखंड के तुनालका गांव में लज्जा देवी (56) वर्ष गांव के समीप पहाड़ी पर घास काटने गई थी। तभी अचानक ऊपर से बोल्डर और मलबा आने के कारण महिला उसकी चपेट में आकर गहरी खाई में गिर गई।
सूचना मिलने पर ग्रामीण और एसडीआरएफ के जवान मौके पर पहुंचे। इसके बाद खाई से शव को बाहर निकाला गया। पुलिस ने शव का पंचनामा कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। त्तराखंड के आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक 1 जून से अब तक भारी बारिश की वजह से हुए हादसों में 22 लोगों की जान जा चुकी है।