बदरीनाथ की चोटियों में हुआ सीजन का पहला हिमपात

 बदरीनाथ की चोटियों में हुआ सीजन का पहला हिमपात
  • उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में 90 सड़कें अवरुद्ध

देहरादून। चमोली जिले में सीजन की पहली बर्फबारी हुई। बदरीनाथ धाम में चोटियों पर हल्की बर्फबारी के बाद ठंड की शुरुआत हो गई है। बदरीनाथ, औली समेत अन्य ऊंचाई वाले स्थानों पर ठंड का असर देखा जा रहा है। उत्तराखंड में बारिश के कारण हुए भूस्खलन से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित है। पर्वतीय क्षेत्रों में हालात ज्यादा खराब हैं। यहां 90 सड़कों पर आवाजाही पूरी तरह ठप है। सीमांत पिथौरागढ़ जिले के धारचूला में रविवार रात बादल फटने के बाद तबाही मची थी। सोमवार रात को मुनस्यारी के धामी गांव में भारी बारिश से तीन मकान ध्वस्त हो गए। हालांकि, मंगलवार को गढ़वाल में बारिश ने कुछ राहत दी, लेकिन कुमाऊं में तेज बौछारों का क्रम बना हुआ है। दून में सुबह से तेज धूप खिली रही और दोपहर बाद बौछारें पड़ीं।

Khabri Bhula

Related post