उत्तराखंड में रेड अलर्ट : पिथौरागढ़ में सड़कें- पुल ध्वस्त, गंगोत्री हाईवे पर जलभराव

 उत्तराखंड में रेड अलर्ट : पिथौरागढ़ में सड़कें- पुल ध्वस्त, गंगोत्री हाईवे पर जलभराव

देहरादून। उत्तराखंड में आज सुबह से कई जिलों में भारी बारिश जारी है। नैनीताल और पिथौरागढ़ जिले में सुबह से ही मूसलाधार बरसात जारी है। पर्वतीय इलाकों में देर रात से भारी बरसात से आम जनजीवन अस्त व्यस्त ​हो गया है। वहीं भारी बारिश से नदी-नाले उफान पर बह रहे हैं।

गंगोत्री नेशनल हाईवे पर जहां जगह-जगह जलभराव हो गया है। वहीं भारी बारिश से पिथौरागढ़ जिले के मुनस्यारी थल मोटर मार्ग में बिर्थी के पास द्वालीगाड़ में पुल ध्वस्त हो गया है। पुल के अप्रोच नाले के तेज बहाव में क्षतिग्रस्त हो गये हैं और वाहनों की आवाजाही बाधित हो गई है। लिहाजा पुल क्षत्रिग्रस्त होने से लोगों को आवाजाही में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। रोजाना इस मार्ग से कई वाहन आवाजाही करते हैं।

इसके अलावा बागेश्वर में बारिश से पिंडारी मोटर मार्ग हरसिला के पास बंद हो गया। कपकोट के मुनार में भारी बारिश से पुलिया टूट गई और सूपी मोटर मार्ग ध्वस्त हो गया। इसके अलावा कई दुकानों में मलबा घुस गया है। सरयू का जलस्तर काफी बढ़ गया है।

मौसम विज्ञान ने आज पौड़ी और नैनीताल में भारी बारिश की संभावना बताई है। इसे देखते हुए मौसम विभाग ने पहली बार रेड अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा टिहरी, हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर, चंपावत, बागेश्वर, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ में भी बहुत अधिक भारी बारिश की संभावना जताई गई है। देहरादून में सुबह से भारी बारिश जारी है।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि 24 घंटे में नैनीताल और पौड़ी में भारी से भारी बारिश को देखते हुए नदियों, नालों के किनारे बसे लोगों के साथ ही भूस्खलन संभावित इलाकों में सावधान रहने की जरूरत है।

Khabri Bhula

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *