उत्तराखंड में बदला मौसम का मिजाज, इन जिलों में बारिश और बर्फबारी के आसार

 उत्तराखंड में बदला मौसम का मिजाज, इन जिलों में बारिश और बर्फबारी के आसार

देहरादून। प्रदेश के कई इलाकों में आज हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है। पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश-बर्फबारी होने से पूरे प्रदेश में तापमान में गिरावट आ सकती है। वहीं फिलहाल देहरादून समेत राज्य के अन्य प्रमुख शहरों का तापमान सामान्य से कुछ अधिक बना हुआ है। बता दें कि मानसून की विदाई के बाद से उत्तराखंड में मौसम शुष्क बना हुआ है और दिन में चटख धूप खिल रही है। मौसम विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार अगले पांच दिनों में ज्यादातर मैदानी क्षेत्रों में कोहरा बढ़ सकता है। विशेषकर ऊधमसिंह नगर और हरिद्वार के मैदानी इलाकों में कोहरे में बढ़ोत्तरी हो सकती है। इससे सुबह और शाम के समय ठंडक में इजाफा हो सकता है।

Khabri Bhula

Related post