उत्तराखंड में 28 नवंबर से शुरू होगी आर्मी भर्ती की रैली, इन अभ्यर्थियों को मिलेगा मौका
उत्तराखंड : नौ दिन की देरी से पहुंचा मानसून, मैदान से लेकर पहाड़ तक ऑरेंज अलर्ट जारी!
देहरादून। उत्तराखंड में मॉनसून ने दस्तक दे दी है। इस बार नौ दिन की देरी से दक्षिण पश्चिम मानसून राज्य में पहुंचा है। इसके साथ ही मैदान से लेकर पहाड़ तक झमाझम बारिश का दौर शुरू हो गया है। मॉनसून की बारिश के साथ मैदानों में लोगों को गर्मी से राहत जरूर मिली है लेकिन बारिश के साथ ही दुश्वारियां भी बढ़ गई हैं। मौसम विज्ञान ने अगले 24 घंटे के भीतर नैनीताल, उत्तरकाशी, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़ में भारी बारिश की संभावना जताई है। साथ ही ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इस दौरान भूस्खलन होने और नदी-नालों के उफान पर आने की भी आशंका है।
वहीं देहरादून, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, उत्तरकाशी, रुड़की, हरिद्वार में भारी बारिश हो रही है। ऐसे में मौसम विभाग ने इन जिलों में आपदा प्रबंधन के लिहाज से सतर्क रहने की हिदायत दी है। डीएम डॉ. आर राजेश कुमार ने जिलेभर में आपदा संभावित इलाकों को चिह्नित करने के साथ ही एंबुलेंस और जेसीबी की तैनाती के निर्देश दिए हैं। वहीं, तापमान की बात करें तो आज प्रदेश में अधिकतम तापमान 28°C और न्यूनतम तापमान 22°C रहेगा।