उत्तराखंड में 28 नवंबर से शुरू होगी आर्मी भर्ती की रैली, इन अभ्यर्थियों को मिलेगा मौका
राजधानी दून में भीषण गर्मी का प्रकोप, बारिश के लिए अभी चार दिन और करना होगा इंतजार
देहरादून।उत्तराखंड में मौसम लगातार आंख मिचौली खेल रहा है। जहां एक ओर प्रदेश के पर्वतीय जिलों में बारिश होने से मौसम सामान्य बना हुआ है, वहीं दूसरी ओर मैदानी क्षेत्रों में गर्मी की तपिश बरकरार है। गर्मी ने एक बार फिर राजधानी दून में अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। भीषण गर्मी और बढ़ते पारे ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। राजधानी वासियों को झमाझम बारिश के लिए फिलहाल चार दिन और इंतजार करना होगा। जबकि मानसून के अभी चार दिन बाद यानी 28 जून तक ही उत्तराखंड में आने की संभावना हैं।
मौसम विज्ञानी विक्रम सिंह के मुताबिक 28 जून से राज्य में मैदान से लेकर पहाड़ तक मानसून के सक्रिय होने और झमाझम बारिश की संभावना है। वहीं तापमान 37 डिग्री के आसपास रह सकता है। इससे पूर्व अगले 48 घंटों में राज्य के पर्वतीय इलाकों में कहीं-कहीं तेज बौछार के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। वहीं तापमान की बात करें तो आज प्रदेश में अधिकतम तापमान 37°C और न्यूनतम तापमान 23°C रहेगा।