उत्तराखंड : पहाड़ से लेकर मैदानी क्षेत्रों में भारी बारिश की संभावना, यलो अलर्ट जारी
देहरादून। उत्तराखंड के पहाड़ी जनपदों में इन दिनों मौसम का मिजाज बदला हुआ है। मैदान से लेकर पहाड़ तक का मौसम का मिजाज बदला हुआ है। लगातार तीसरे दिन पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं हल्की बारिश को सिलसिला जारी है। जबकि, मैदानी क्षेत्रों में भी बादल छाए हुए है। मौसम विभाग ने प्रदेश के कुछ हिस्सों में भारी बारिश और ओलावृष्टि को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जिससे तापमान में भी कुछ गिरावट दर्ज की गई।
मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़ में तेज हवाओं संग बारिश की संभावना है, वहीं मंगलवार को राजधानी दून समेत मैदान से लेकर पहाड़ तक जबरदस्त बारिश हो सकती है। पर्वतीय इलाकों में बारिश के साथ तेज गर्जना संग बिजली गिरने की भी पूरी संभावना है। कुछ इलाकों में 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाओें के चलने की भी संभावना है।