टिहरी : जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहा रेतीली दलदल में फंसा शख्स, बचाने में जुटी एसडीआरएफ

 टिहरी : जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहा रेतीली दलदल में फंसा शख्स, बचाने में जुटी एसडीआरएफ

टिहरी। आज शनिवार को चिन्यालीसौड़ के पास मणि गांव का एक ग्रामीण दलदल में फंस गया। उसे बचाने के लिए यहां बड़ी संख्या पहुंचे ग्रामीण अपने-अपने स्तर से प्रयास कर रहे थे, लेकिन बाद में मौके पर एसडीआरएफ को भेजा गया। दलदल में फंसे ग्रामीण को निकालना एसडीआरएफ के लिये भी बेहद चुनौतीपूर्ण बना हुआ है।
टिहरी झील के रेतीले दलदल में फंसा ग्रामीण जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है। एसडीआरएफ  मौके पर पहुंच गई है। वहीं सीएम कार्यालय को इस संबंध में सूचना दे दी गई है। ग्रामीण जहां फंसा है वहां हेलीकॉप्टर से ही पहुंचा जा सकता है। यहां रस्सी की मदद नहीं ली जा सकती है। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान ने मुख्यमंत्री कार्यालय से हेलीकॉप्टर से रेस्क्यू कराने की मांग की। उम्मीद है कि कुछ ही देर में सीएम कार्यालय भी मामले का संज्ञान लेगा।

Khabri Bhula

Related post