उत्तराखंड में जंगली हाथियों का आतंक, ग्रामीण को पटक पटककर मार डाला

 उत्तराखंड में  जंगली हाथियों का आतंक, ग्रामीण को पटक पटककर मार डाला

रुड़की। देहरादून जौलीग्रांट के बाद अब रुड़की में हाथी का आतंक देखने को मिला है। हाथी ने नदी किनारे गए ग्रामीण को पटक-पटककर मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है।

मिलीं जानकारी के अनुसार बुग्गावाला थाना क्षेत्र के गांव हरिपुरा टोंगिया निवासी 50 वर्षीय सोमपाल सिंह की पुत्रवधू बुग्गावाला के एक अस्पताल में भर्ती है। गुरुवार की सुबह सोमपाल पुत्रवधू को देखकर अस्पताल में पैदल घर जा रहे थे। जैसे ही वह बुग्गावाला और हरिपुर टोंगिया गांव के बीच नदी में पहुंचे तो एक हाथी ने उन पर हमला कर दिया और पटक पटककर मौत के घाट उतार दिया।

शोर सुनकर आस-पास खेतों में काम कर रहे ग्रामीण मौके पर पहुंचे और किसी तरह हाथी को मौके से भगाया। ग्रामीणों ने घटना की सूचना वन विभाग और मृतक के परिजनों को दी। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम और परिजन मौके पर पहुंचे। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। थानाध्यक्ष बुग्गावाला मनोज शर्मा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

बता दे कि उत्तराखंड में हाथियों का आतंक बढ़ता जा रहा है। बीते बुधवार को हाथी ने जौलीग्रांट में लकड़ी लेने जंगल गए दंपति पर हमला कर दिया। जिसमें पति-पत्नी की मौत हो गई।

Khabri Bhula

Related post

3 Comments

  • Really insightful post! I love how you broke down [specific point]. It’s given me a fresh perspective on the topic. Keep it up!

  • Great article! You’ve explained [topic] so clearly, and I’ve learned a lot. Looking forward to your next post!

  • Attractive section of content I just stumbled upon your blog and in accession capital to assert that I get actually enjoyed account your blog posts Anyway I will be subscribing to your augment and even I achievement you access consistently fastHABANERO88

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *