उत्तराखंड: ग्राम विकास अधिकारी ने की खुदकुशी…

 उत्तराखंड: ग्राम विकास अधिकारी ने की खुदकुशी…

उत्तरकाशी। उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के मोरी में तैनात एक ग्राम विकास अधिकारी ने मंगलवार को फंदे से लटककर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस थाना प्रभारी ने बताया कि निशु कुमार (29) का शव सुबह किराए के कमरे में फंदे से लटका मिला। उन्होंने बताया कि कुमार की कुछ माह पूर्व ही मोरी में तैनाती हुई थी।

पुलिस को कुमार के कमरे से आत्महत्या से पूर्व लिखा एक पत्र भी बरामद हुआ है। जिसमें उन्होंने अपने इस कदम के लिए अपने माता-पिता से माफी मांगी कि वह उनका ख्याल नहीं रख पाए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस थाना प्रभारी ने बताया कि कुमार हरिद्वार जिले के मंगलौर के निवासी थे। थाना प्रभारी ने बताया कि परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है और शव उन्हें सौंप दिया है।

Khabri Bhula

Related post