उत्तराखंड : हरीश रावत हारे, सियासी करियर आखिरी पायदान पर!

 उत्तराखंड : हरीश रावत हारे, सियासी करियर आखिरी पायदान पर!

देहरादून। आज गुरुवार को यहां सभी 70 विधानसभा सीटों पर चुनावी नतीजे आने शुरू हो गए हैं। लालकुआं से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सीएम पद के दावेदार हरीश रावत चुनाव हार गये हैं। लालकुआं सीट से भाजपा के डॉ. मोहन सिंह बिष्ट ने हरीश रावत को परास्त कर उनके सियासी करियर को आखिरी पायदान पर पहुंचा दिया है।

Khabri Bhula

Related post