केदारनाथ आए महाराष्ट्र के यात्री से ड्रग्स बरामद, आरोपी गिरफ्तार
बागेश्वर-गिरेछीना मोटर मार्ग पर खाई में गिरा वाहन, हादसे में तीन की मौत

बागेश्वर में पिकअप खाई में गिरने से दर्दनाक हादसा हो गया। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि तीन लोग घायल हैं। इस हादसे में इरशाद अहमद, असलम व साजिद की मौत हो गई। जबकि जेहरान खान, आकाश, सुलेमान घायल हो गए। घटना की सूचना के बाद पुलिस व दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे। सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया।बताया जा रहा है कि चालक को नींद की झपकी आने के कारण वाहन का संतुलन बिगड़ने से ये दुर्घटना हो गई। वाहन में सवार सभी लोग उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले के स्वार के रहने वाले हैं। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।