उत्तराखंड : खाई में गिरा वाहन, चालक घायल
टिहरी। तहसील बालगंगा के राजस्व क्षेत्र कपोल गांव के पास एक मैक्स वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया। हादसे में चालक घायल हो गया है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची थाना घनसाली पुलिस व एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू कर चालक को बाहर निकाला। जिसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती किया गया है।
जानकरी के अनुसार घनसाली पुलिस व एसडीआरएफ को मैक्स वाहन संख्या Uk 11 CA 0334 के खाई में गिरने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही थाना घनसाली पुलिस व एसडीआरएफ टीम तत्काल मौके पर पहुंची। हादसे में चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। बताया जा रहा है कि किसी तरह चालक की खोजबीन की गई, जिसे खोज कर बाहर निकाला गया। वहीं चालक को तत्काल नजदीकी बिलेश्वर अस्पताल में भर्ती किया गया। जहां उसका उपचार चल रहा है।
वहीं डॉक्टरों का कहना है कि चालक खतरे से बाहर है। फिलहाल उसकी निगरानी की जा रही है। पुलिस ने बताया कि घायल चालक का नाम वीरेंद्र लाल (48) पुत्र भूडडू मिस्त्री निवासी कस्बा चमियाला थाना घनसाली जनपद टिहरी गढ़वाल है।
2 Comments
Haynes, Elizabeth Folkerd, Maria Afentakis, Richard Buus Mitch Dowsett paxil or priligy Of course, we can look at the dosage range used by women for other conditions, but these aren t really relevant to men trying to bounce that testosterone levels back
buy priligy generic This study was designed to compare the effects of exemestane with the nonsteroidal aromatase inhibitors anastrozole and letrozole on serum and urine levels of biomarkers of bone turnover in healthy postmenopausal women