उत्तराखंड कैडर की IPS रचिता जुयाल का इस्तीफा हुआ मंजूर…

 उत्तराखंड कैडर की IPS रचिता जुयाल का इस्तीफा हुआ मंजूर…

देहरादून। उत्तराखंड में भारतीय पुलिस सेवा की अधिकारी रचिता जुयाल का इस्तीफा केंद्रीय गृह मंत्रालय ने मंजूर कर लिया है। इसके बाद अब जल्द ही वो शासकीय कार्यों से अवमुक्त हो जाएंगी। उधर IAS अफसर बीवीआरसी पुरुषोत्तम की स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति के आवेदन पर सस्पेंस बरकरार है।

गृह मंत्रालय की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार, राष्ट्रपति ने उनका त्यागपत्र 16 सितम्बर 2025 की अपराह्न से प्रभावी रूप में स्वीकार किया है। रचिता 2015 बैच की आईपीएस अधिकारी थीं और उत्तराखंड पुलिस में विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर सेवाएं दे चुकी हैं। अधिसूचना पर भारत सरकार के अवर सचिव संजीव कुमार के हस्ताक्षर हैं।

गौरतलब है कि कुछ महीने पूर्व आईपीएस रचिता जुयाल ने पद से इस्तीफा देकर सनसनी मचा दी। इस्तीफे के पीछे पारिवारिक कारणों का हवाला दिया था। लेकिन बाद में आईपीएस रचिता जुयाल ने वीडियो बयान जारी कर इस्तीफा नहीं देने की बात कही थी। यह मामला काफी चर्चाओं में रहा था।

रचिता ने अपने पहले ही प्रयास में यूपीएससी परीक्षा पास कर ली थी। और अखिल भारतीय स्तर पर 215वीं रैंक हासिल की। ​​उनके पिता बी.डी. जुयाल भी एक पुलिस विभाग से रिटायर हुए थे। रचिता का विवाह फिल्म निर्माता यशस्वी जुयाल से हुआ है, जो प्रसिद्ध डांसर व अभिनेता राघव जुयाल के भाई हैं।

Khabri Bhula

Related post