उत्तराखंड: बेकाबू डंपर ने रौंदे तीन वाहन, 2 कार सवार लोगो की मौत

 उत्तराखंड: बेकाबू डंपर ने रौंदे तीन वाहन, 2 कार सवार लोगो की मौत

देहरादून। तेज रफ्तार बना अभिशाप क्योंकि उत्तराखंड में दिन-प्रतिदिन सड़क हादसो कि संख्या में वृद्धि होती जा र​ही है, वहीं राजधानी देहरादून के डोईवाला के लछिवाला से भयंकर सड़क हादसे की खबर सामने आयी है। जहां तेज रफ्तार ट्रक ने तीन कारो को बुरी तरह रौंद दिया, जिसमें एक कार इतनी बुरी तरह पिचकी कि उसमे सवार दो लोगो की मौत हो गई।

मिली जानकारी के अनुसार आज 24 मार्च के सुबह 8 बजे पंकज कुमार और रतनमणि निवासी नथनपुर जोगीवाला दोनो ही ​टिहरी कोर्ट डयूटी पर जा रहे थे,लेकिन डोईवाला के लछिवाला के टोल टैक्स के पास एक बेकाबू डंपर ने इनकी कार समेत तीन वाहनो को रौंद दिया,जिससे इन दोनो की मौके पर ही मौत हो गई।वहीं डंपर चालक मौके से फरार हो गया।

सूचना मिलने पर पुलिस और एसआरडीएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर काफी मशकत के बाद डंपर के नीचे आई दो गाड़ीयों को बाहर निकाला। लेकिन रेत की ओवरलोडिंग की वजह से एक गाड़ी अभी भी ट्रक के नीचे फंसी हुई है जिसे निकालने का प्रयास किया जा रहा है।

Khabri Bhula

Related post